Sanjay Singh on Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति के मामले में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP के पास 55 करोड़ की मनी ट्रेल मिली है. हम सब को मिलकर इसकी जांच की मांग देश की केंद्र सरकार, LG और राष्ट्रपति से करनी चाहिए.


आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि वास्तव में शराब घोटाला बीजेपी ने किया है और दिल्ली के उपराज्यपाल को इसकी जांच करानी चाहिए.


सांसद संजय सिंह का एलजी और केंद्र पर हमला


सांसद संजय सिंह ने कहा, ''एलजी साहब अगर आपको अपने पद की जरा सी नैतिकता है. अगर संविधान में जरा सा भी भरोसा है तो आप आज ही चिट्ठी लिखकर ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की जांच कराओ. बीजेपी के नेताओं को कॉलर पकड़ के जेल भेजो. BJP के पास 55 करोड़ की मनी ट्रेल मिली है. हम सब को मिलकर इसकी जांच की मांग देश की सरकार, एलजी और राष्ट्रपति से करनी चाहिए."


आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''एलजी साहब चिट्ठी क्यों नहीं लिखते हैं? मैं अपने सभी मंत्रियों विधायकों से अनुरोध करुंगा कि बीजेपी के शराब घोटाले पर जांच के लिए ये 55 करोड़ की जो मनी ट्रेल मिली है. इस पर बीजेपी के नेताओं से पूछताछ की जानी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी की जाए.  






मगुंटा रेड्डी और राघव रेड्डी पर क्या बोले संजय सिंह?


आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, ''मगुंटा रेड्डी के घर 16 सितंबर 2022 को ED की रेड हुई. 10 फरवरी तक उसने केजरीवाल का नाम नहीं लिया तो उसी दिन उसके बेटे राघव रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया. 16 जुलाई 2023 को उसने केजरीवाल का नाम ले लिया. 18 जुलाई 2023 को ईडी वालों ने कहा अब कोई दिक्कत नहीं है जमानत लो और घर जाओ. आप सभी समझ गए न ये मुकदमा? 10वीं का बच्चा भी पता लगा सकता है कि ये फर्जी मुकदमा है. 16 जुलाई को जैसे ही उसने केजरीवाल का नाम लिया तो 18 जुलाई को उसकी जमानत हो जाती है. 


आप नेता संजय सिंह ने ये भी कहा कि दोनों बाप बेटे ने 10 बयान दिए जिसमे से आखिरी 2 बयानों को ED ने कोर्ट के सामने रख दिया और पहले के 8 बयान छुपा लिए. जिसमें अरविंद केजरीवाल की ईमानदार का सबूत है वो कागज ईजी छिपा लेती है. ये बीजेपी की गहरी साजिश है.


ये भी पढ़ें: बीजेपी को अभी तक समन क्यों नहीं भेजा? आतिशी का ED से सवाल