Sandeep Pathak on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की सियासत गरम है. इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भारी आक्रोश देखने का मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करके बीजेपी ने बहुत बड़ी भूल की है.
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा, ''दिल्ली के हर परिवार में एक केजरीवाल है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके बहुत बड़ी गलती की है. दिल्ली में लाखों केजरीवाल हैं और वे सड़कों पर उतरेंगे''
AAP की बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार रविवार (24 मार्च) को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों के साथ अहम बैठक हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के आदेश पर चलती रही है और चलती रहेगी. वह जेल के बाहर जितना मजबूत थे, उससे कहीं अधिक मजबूत हैं.
बीजेपी ने बहुत बड़ी गलती की है- संदीप पाठक
संदीप पाठक ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके बीजेपी ने अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. उनकी राजनीतिक रणनीति विफल हो गई है. दिल्ली में किसी से भी पूछो कि क्या केजरीवाल को गिरफ्तार करके बीजेपी ने ठीक किया? सभी लोग केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं और इसे गलत बता रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता उनसे कह रही है कि वह जहां भी हैं, वहीं से सरकार चलाएं. इस्तीफा देने की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को पूरी दिल्ली से लोग जमा होंगे और केजरीवाल के समर्थन में खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें: