Delhi News: मणिपुर में पिछले ढाई माह से जारी हिंसा और महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद से संसद से लेकर सड़क तक पांच दिनों से बवाल जारी है. इस बीच आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने इस मसले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के पास फ्रांस, अमेरिका और पूरी दुनिया घूमने का समय है, लेकिन मणिपुर में हो रही हिंसा पर कोई एक्शन लेने का उनके पास समय नहीं है.


उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी अगर मजबूत नेता हैं तो इस तरह से छुप क्यों रहे हैं? सदन यानी लोकसभा और राज्यसभा में आकर बयान दे दें. वरना आप सांसद संजय आजाद सिंह जी और पूरे विपक्ष का प्रोटेस्ट चलता रहेगा. आप सांसद संदीप पाठक का यह बयान उस समय आया है, जब राज्यसभा से पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबन के विरोध में आप नेता संजय सिंह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. 



संजय के धरने को विपक्षी दलों का समर्थन


गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठने से पहले आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि बेशर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जलते हुए मणिपुर पर संसद में जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोगों की आवाज उठाने के लिए उनका धरना संसद भवन के अंदर जारी है. बता दें कि संजय का धरने पर बैठने के बाद से विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के नेता भी धरने पर पूरी रात बैठे रहे. इस मामले में विपक्षी दलों के नेता खुलकर आप का साथ दे रहे हैं. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि विपक्षी दलों के नेता मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में बयान देने और मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.


यह भी पढ़ें:  Delhi Riots 2020: तलवार से हमले का आरोप नहीं हुआ साबित, अदालत ने दिल्ली दंगे के आरोपी को 3 साल बाद किया बरी