Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को साधते हुए यमुना प्रदूषण का मुद्दा उठाया. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि अगर उन्हें यमुना ज्यादा साफ लगती है तो क्या अरविंद केजरीवाल यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?
योगी आदित्यनाथ के इस बयान का कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने समर्थन किया. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. गंगा एक्शन प्लान राजीव गांधी सरकार के दौरान साल 1987-88 में शुरू किया गया था. आज गंगा नदी यमुना नदी जितनी प्रदूषित नहीं है, क्योंकि गंगा एक्शन प्लान शुरू किया गया था और इसमें समय के साथ काम होते रहे. इतनी बड़ी नदी में फैली गंदगी को साफ करने में समय लगता है."
'यमुना नदी में नहीं लगा एक भी इंटरसेप्टर'- संदीप दीक्षितवहीं, दिल्ली की यमुना का जिक्र करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा, "दिल्ली में भी ऐसे कई प्रयास चल रहे थे, कांग्रेस के कार्यकाल में भी यमुना को साफ करने की बहुत कोशिशें हुईं. नजफगढ़ नाले में सात इंटरसेप्टर लगने थे, जिसमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया. अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली में बहुत काम किया, तो एक इंटरसेप्टर या सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ही बना देते. दिल्ली में गंदगी के लिए 80 फीसदी जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं."
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान जनकपुरी में उनकी चुनावी सभा हुई, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में गंगा अविरल और निर्मल है, लेकिन दिल्ली में यमुना का हाल बुरा है. महाकुंभी में मैंने अपने मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाई. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में क्या जनवरी में ही हो गई सर्दी की विदाई, ठंड हुई फीकी, मार्च जैसी पड़ रही गर्मी, जानें वजह