Nishikant Dubey Statement: दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को लेकर बीजेपी के सांसद के बयान पर कहा है कि निशिकांत दुबे को भारतीय राजनीतिक व्यवस्था को अगर नहीं समझते हैं तो पता नहीं उन्होंने किस संविधान की शपथ लेकर सांसद बनने का फैसला लिया था. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कुछ भी बोलने के लिए जाने जाते हैं. मुझे इस बात का संदेह पहले से था कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट पर उनके बयान ने इस बात की पुष्टि कर दी है. "
उन्होंने आगे कहा, "अगर निशिकांत दुबे भारतीय व्यवस्था को नहीं समझते हैं तो पता नहीं उन्होंने किस संविधान की शपथ लेकर सांसद बनने का फैसला किया होगा. भारतीय संविधान में यह प्रावधान है कि अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि सरकार का कोई फैसला उचित या तार्किक नहीं है, तो वह कोर्ट जा सकता है. हम उसी प्रावधान के तहत कोर्ट गए हैं. उनकी अपनी पार्टी के लोग भी कई बार कोर्ट गए हैं." संदीप दीक्षित ने मिथुन चक्रवर्ती पर क्या कहा? इससे पहले संदीप दीक्षित ने बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की ओर से मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर कहा था कि उनको वहां से बार-बार आ रही उन रिपोर्टों पर गौर करना चाहिए, जिनमें कहा गया है कि कई सांप्रदायिक संगठनों के लोग मुस्लिम वेश में वहां उत्पात मचा रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती को इन बातों की भी जांच करानी चाहिए.
निशिकांत दुबे का क्या था बयान? दरअसल, झारखंड के गोड्डा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. शीर्ष अदालत अपनी सीमा से बाहर जा रहा है. यदि हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट ही जाना है, तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं. इसे बंद कर देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "देश में जितने गृह युद्ध हो रहे हैं उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना हैं."