Salman Khurshid On Article 370: आतंकवाद विरोधी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया जाकर अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाने के मोदी सरकार के फैसले की तारीफ की है. अब इसे लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि वहां की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वही बात हमने कही है.

जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में आतंकवाद विरोधी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे थे. उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की तारीफ करने के बारे में अपने बयान पर कहा, "जो निर्णय लिया गया और उसके बाद सरकार की रिपोर्ट कह रही है कि वहां बहुत अच्छी स्थिति आई.'' 

हम भारत की तरफ से एक ही भाषा बोल सकते हैं- खुर्शीद

उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और अगर इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तो यह संकेत देता है कि वहां के हालात बेहतर हुए हैं. जो सरकार कह रही है, उसी बात को हमें दोहराना है. नीतिगत रूप से हमारे देश में अलग-अलग पार्टियों की मंशा या राय है, उनके अपने जो भी ओपिनियन हैं, वो अपनी जगह पर हैं. हम यहां पर भारतीय पार्लियामेंट को लेकर नहीं आए हैं. हम यहां पर मल्टी पार्टी डेलिगेशन को लेकर आए हैं, जो भारत की तरफ से एक ही भाषा बोल सकता है. हम यहां अलग-अलग भाषा नहीं बोल सकते हैं.''

शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने सलमान खुर्शीद पर क्या कहा?

कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद की ओर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की प्रशंसा करने पर शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर राहुल गांधी के पाखंड को उजागर किया है. उन्होंने कहा है कि जो आर्टिकल 370 हटाया वो सही फैसला था. राहलु गांधी इसके खिलाफ बोल रहे थे. पार्टी में उनका तालमेल नहीं है."

NCP नेता आनंद परांजपे ने क्या कहा?

वहीं, अजित पवार गुट एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने कहा, "राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों का कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है. आज अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में हो रहे तेजी से विकास की प्रशंसा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी कर रहे हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है."