दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. सलीम ने रूपा को मार डाला और लाश नाले में फेंक दी. लड़की की पहचान उसके हाथ में बने टैटू से हुई. पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. सलीम ने रूपा की गला दबाकर हत्या की थी लाश को ठिकाने लगाया था. आरोपी को यूपी की हरदोई से गिरफ्तार किया गया. 23 अगस्त को मिली थी लाश 23 अगस्त को डाबरी थाना पुलिस को दोपहर करीब 2 बजकर 54 मिनट पर एक PCR कॉल मिली. इसमें एक लाश मिलने की जानकारी दी गई.

मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस की मानें तो इस मामले में मृतका की मां ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में सामने आया कि बीस साल की युवती 21 अगस्त को अंतिम बार देखी गई थी. CCTV और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पता चला कि वह एक इमारत में दर्जी सलीम के साथ दाखिल हुई थी.

सलीम को शव छुपाकर बाहर ले जाते हुए देखा गया

सलीम निवासी हरदोई का रहने वाला है. CCTV में बाद में सलीम को युवती के शव को छुपाकर बाहर ले जाते हुए देखा गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आपस में संपर्क में रहते थे.

पैसों के लेन देन को लेकर हुआ विवाद- पुलिस

पुलिस के मुताबिक, पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर युवती का गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी मोटरसाइकिल पर नाले तक ले गया. लेकिन शव फिसल गया और लोगों की नजर में आ गया.

पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ

इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच हो रही है.