Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 फरवरी) को 17 किलोमीटर लंबे दुहाई से मोदी नगर उत्तरी हिस्से तक दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ रीजनल आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन किया. जिसके बाद साहिबाबाद से मोदी नगर उत्तर के बीच 34 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया. साहिबाबाद से मोदी नगर उत्तर के बीच कुल 8 स्टेशन हैं, इस कॉरिडोर के शुरू होने से दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों को काफी सहूलत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से इस कॉरिडोर का वर्चुअली उद्घाटन किया.


दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ रीजनल आरआरटीएस कॉरिडोर के बीच कुल 82 किलोमीटर की दूरी है. इस कॉरिडोर के शुरू होने से राजधानी दिल्ली और मेरठ के बीच एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा. हालिया विस्तार में तीन अतिरिक्त स्टेशनों मुराद नगर, मोदी नगर साऊथ और मोदी नगर नॉर्थ को शामिल किया गया. नमो भारत ट्रेन के दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कोरिडोर के दायरे को बढ़ाया गया है, जिसके तहत 17 किलोमीटर और जोड़ा गया है. 


इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटे की है. हालांकि ट्रेनों के आपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही रखी जाएगी. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आरआटीएस कॉरिडोर के तैयार होने के बाद यह देश का दूसरी सबसे लंबी मेट्रो सेवा होगी. उन्होंने दावा किया कि आरआटीएस कॉरिडोर की गुणवत्ता देश में सबसे शानदार है. यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है. 


नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के मुताबिक, मुरादनगर स्टेशन पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, सीसीटीवी, कस्टमर सर्विस सेंटर, टिकट काउंटर और पब्लिक सुविधाओं का विकसित करने का काम पूरा हो गया है. इसके अलावा कॉनकोर्स से प्लेटफार्म तक आवगमन के लिए एस्कलेटर और लिफ्ट लगाई गई है. स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम जारी है, वर्तमान में सीलिंग और लाइटिंग का काम चल रहा है. यात्रियों की आवाजाही के लिए दो गेट बनाए गए हैं, जिनका निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. 


आरआटीएस कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत मोदी नगर में दो स्टेशन विकसित किए गए हैं, मोदी नगर नॉर्थ और मोदी नगर साउथ. इसी तरह स्टेशन तक यात्रियों की पहुंच आसान बनाने के लिए मुरादनगर स्टेशन को मुराद नगर बस स्टैंड से जोड़ा गया है. मोदी नगर में घनी आबादी और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए दो स्टेशन बनाए गए हैं. एनसीआरटीसी के मुताबिक, इन दोनों स्टेशनों के बनने से मोदी नगर में ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक निजात मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Hand Transplant: पेंटर ने खो दिए थे अपने दोनों हाथ, अब फिर से थाम सकेगा ब्रश, गंगाराम अस्पताल में चमत्कार