Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station) से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक बुजुर्ग यात्री की उस वक्त जिंदगी जान पर बन आई जब वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. ट्रेन में चढ़ते वक्त बुजुर्ग का पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए. ट्रेन के साथ घिसटता देख वहां पट्रोलिंग कर रहे RPF के एक एएसआई ने तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति को खींच कर मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. अब इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है.


इस वजह से फिसला बुजुर्ग पैर


बताया जा रहा है कि घटना 24 सितंबर शाम के 7 बजकर 15 मिनट की है. जब ट्रेन नंबर 12280 ताज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7 बजकर 11 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची और फिर 7 बजकर 13 बजे वह वहां से गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसी दौरान एक बुजुर्ग यात्री जिन्हें वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई (झांसी) स्टेशन जाना था, वे ट्रेन में सवार होने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करने लगे. ट्रेन के गति में आने की वजह से वह अपना संतुलन खो बैठे और फिसलकर गिर पड़े. जिस कारण वे घिसटते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जाने लगे.


बचाने के प्रयास में एएसआई खुद प्लेटफॉर्म पर गिरे


घटना के समय स्टेशन पर पैदल गश्त कर रहे RPF के एएसआई घनश्याम मीणा ने देखा कि बुजुर्ग व्यक्ति संतुलन खोकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए हैं. एक पल का इंतजार किए बगैर उन्होंने बुजुर्ग यात्री को बचाने के लिए उनकी तरफ भागे. उनको बचाने के प्रयास में वे खुद भी प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा रहे बुजुर्ग यात्री को सकुशल वापस खींच लिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग भी उनकी सहायता के लिए दौड़ पड़े. जिससे उनकी जान बच सकी. यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एएसआई ने बहादुरी दिखाते हुए बुजुर्ग यात्री को मौत के मुंह से वापस खींच निकाला.


लोग कर रहे ASI की सराहना


बताया जा रहा है कि बुजुर्ग यात्री उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं और 60 वर्षीय बुजुर्ग का नाम हरदयाल है. उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए एएसआई का आभार भी व्यक्त किया. वहीं, लोग जाबांज एएसआई घनश्याम मीणा की काफी सराहना कर रहे हैं, जिन्होंने बहादुरी और सूझबूझ के साथ बुजुर्ग यात्री की जान बचाई.


यह भी पढ़ें: Asia के सबसे बड़े रेडीमेड गार्मेंट्स मार्केट गांधी नगर का होगा कायाकल्प, MCD कर रही ये तैयारी