Delhi Building Collapsed: दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 7 इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कमर्शियल बिल्डिंग अचानक गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में 4-5 लोगों के दबे होने की खबर है. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक ये इमारत 2-3 मंजिला है. फायर सर्विस की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है.
बुधवार (04 जून) को शाम 4 बजकर 4 मिनट पर फायर सर्विस को बिल्डिंग गिरने की कॉल मिली थी. NDRF को भी बिल्डिंग गिरने के बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
जेसीबी की मदद से सर्च ऑपरेशन
दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर आरके सिन्हा ने कहा, "शाम करीब 4:15 बजे हमें सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 7 इलाके में एक घर ढह गया है. सभी सरकारी एजेंसियां समय पर यहां पहुंच गईं. जेसीबी की मदद से सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है. 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका है."
दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घटनास्थल वाले इलाके की घेराबंदी की गई है. बिजली विभाग ने इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है. दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ सहित अन्य एजेंसियों की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
इससे पहले 18 मई को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मलबे में दबा एक शख्स घायल हो गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.