Delhi: दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) से रोड-रेज में क्रेटा गाड़ी सवारों की ओर से एक कैब चालक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक कैब चालक की पहचान, तिलक नगर स्थित संतगढ़ के रहने वाले रविन्द्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में क्रेटा कर सवार आरोपियों की पहचान, जतिन सामरिया और पवन सामरिया के रूप में हुई है. ये दोनों चचेरे भाई हैं और स्क्रैप का बिजनेस करते हैं. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है.


इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि क्रेटा गाड़ी चला रहा शख्स राजौरी गार्डन इलाके में खतरनाक तरीके से जिग-जैग करते हुए गाड़ी को चला रहा था. जब वह आगे जाकर रेड लाइट के पास रुका तो कैब चालक रविन्द उनके पास पहुंचे और उन्हें सही तरीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी. बस यही बात क्रेटा गाड़ी सवारों को नागवार गुजरी और उन्होंने कैब चालक की जमकर पिटाई कर उन्हें मरणासन्न कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए. घटना के वक्त वहां मौजूद रविन्द्र के बेटे और रिश्तेदार उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. चूंकि, वे गाड़ी का नंबर नहीं नोट कर सके थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को दी गयी शिकायत ने सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी सवारों के खिलाफ शिकायत दी.


सीसीटीवी से पुलिस ने लगाया पता


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार की शाम साढ़े 5 बजे की है. आरोपियों ने राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास मृतक रविंद्र की पिटाई की थी. इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेजों की जांच की और गाड़ी का पता लगाकर दोनों आरोपियों को पश्चिम विहार इलाके से दबोच लिया.


आनंद विहार में बस चालक ने बाइक सवार क घसीटा


वहीं सोमवार को आनंद विहार इलाके से रोड रेज का एक मामला सामने आया है. आनंद विहार बस अड्डे के बाहर यूपी रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बस चालक दो सौ मीटर तक बाइक समेत सवार को घसीटते हुए ले गया. इस दौरान बाइक सवार का हेलमेट भी निकल गया. लोगों के शोर मचाने पर रोडवेज चालक ने बस को रोका और बस को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार जिसकी पहचान यशपाल के रूप में हुई, को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.


बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस


घटना में घायल हुए यशपाल नोएडा के रहने वाले हैं और वहां के एक होटल में सहायक के रूप में काम करते हैं. सोमवार की दोपहर वे बाइक से नोएडा जाने के लिए निकले थे, जब उनके साथ यह हादसा हो गया. इस मामले में पटपड़गंज औद्योगिक थाने की पुलिस ने बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है और आरोपित चस चालक रजनीश की तलाश में जुट गई है.


शालीमार बाग में कार की टक्कर से बच्ची समेत दो घायल


वहीं सड़क दुर्घटना के एक अन्य मामले में शालीमार बाग में मारुति सुजुकी एस प्रेसो गाड़ी चला रहे एक नाबालिग चालक ने टक्कर मारकर छह साल की बच्ची समेत दो लोगों को घायल कर दिया. हालांकि, इस हादसे में दोनों को ही घायलों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.  वहीं इस घटना के लिए जिम्मेदार गाड़ी चालक किशोर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस गाड़ी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


घायल शख्स की शिकायत पर मामला दर्ज


पुलिस के मुताबिक सोमवार को पीसीआर कॉल से शालीमार बाग थाना की पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल 30 वर्षीय युवक राम कुमार को जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल और छह साल की बच्ची कशिश को शालीमार बाग के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. इस मामले में पुलिस ने घायल राम कुमार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ने से बाल-बाल बचती है, फिर अनियंत्रित होकर सिलेंडर से भरे रिक्शा से टकरा जाती है. टक्कर के बाद सिलेंडर इधर-उधर बिखर जाते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में 9 साल की बच्ची का 52 साल के शख्स ने किया अपहरण, रेप के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंका