Gurugram Accident News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-48 के झाड़सा चौक फ्लाईओवर से तेज गति से एक कार नीचे आ गिरी. इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए. रोड हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक का पांव कटने की भी खबर है. घायलों में से देर रात एक युवक की मौत हो गई. इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. 


सोमवार की देर रात घटित इस हादसे को जिसने देखा, वो स्तब्ध रह गया. 16 अप्रैल को घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. घायलों को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


नियंत्रण खोने के बाद हुआ हादसा 


एक टैम्प्रेरी नंबर की कीया सेल्टॉस कार दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार झाड़सा चौक के फ्लाईओवर पर पहुंची, ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा. फ्लाईओवर के करीब चार फुट ऊंचे मजबूत डिवाइडर पर चढक़र कार फ्लाईओवर के आने-जाने वाली लेन के बीच में खाली जगह से नीचे आ गिरी. 


कार गिरने के बाद हुआ तेज धमाका


कार की स्पीड इतनी थी कि वह फ्लाईओवर से नीचे गिरते समय भी हवा में ही रही और करीब 50 फुट आगे जाकर फ्लाईओवर की दीवार से टकराकर नीचे गिर गई. कार के गिरने से तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग उधर भागे. कार में सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो चुके थे. हालांकि, कार के एयर बैग भी खुल गए थे. तीन घायलों को कार से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया गया. 


इस हादसे में एक युवक की मौत होने की सूचना है. तीनों युवकों की उम्र 19 से 23 साल के बीच बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से गाड़ी को फ्लाईओवर के नीचे से हटाकर सड़क किनारे रखा गया. इस दौरान लंबा जाम भी लग गया. प्रत्यक्षदर्शी पंकज नामक युवक ने बताया कि एक युवक का पैर भी इस हादसे में कट गया.


तीन में से दो युवक गुरुग्राम के


गुरुग्राम पुलिस के अनुसार दो युवक गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं, जिनके नाम रिषभ और नमन हैं. तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. तीनों कालेज के छात्र बताए जा रहे हैं. गाड़ी नई थी, इसलिए उसकी अभी नंबर प्लेट नहीं आई है. गाड़ी पर टैम्प्रेरी नंबर था. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि कहीं युवकों ने नशा तो नहीं कर रखा था.  


(राजेश यादव की रिपोर्ट)