Delhi Rithala Fire Today: दिल्ली के रिठाला में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक 7 बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग को रिठाला स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में 16 दमकल की गाड़ियों को काबू करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.
आसपास रिहायशी इलाका है, जहां कई फैक्ट्रियां नियम-कायदे को ताक पर रखकर चल रही हैं, जिसका खमियाजा बेकसूर लोगों को उठाना पड़ता है. सूचना के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग में 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
जेसीबी मशीन की भी ली जा रही मदद
फैक्ट्री की दीवार को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी ली जा रही है ताकि दूसरी तरफ से भी आग पर पानी डाला जा सके. फिलहाल दमकल विभाग के जवान राहत और बचाव के काम में जुटे हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास जारी- अतुल गर्ग
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना की सूचना देर शाम करीब 7.25 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से मिली. गर्ग ने बताया कि आग पर काबू के लिए 16 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास जारी हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है.
बता दें कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. मृतकों के शवों को आग से निकाला गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.