Republic Day Celebration: देश में पूरे जोश के साथ आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस पर कुछ चीजें खास होने वाली हैं, जो पर पहली बार होंगी. हालांकि इस बार कोरोना के देखते हुए राजपथ पर कम भीड़ बुलाई गई है. यह भी बता दें कि इसमें उन्हें ही शामिल होने का मौका मिलेगा जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूर ली हो.

Continues below advertisement

सेंट्रल विस्टा वाले राजपथ पर पहली परेड

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार शामिल हो रहे लोग पहली बार राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की झलक देख सकेंगे. जिसे रिडेवलप किया गया है. इसमें वहीं पैदल चलने वालों को लिए खास व्यवस्था की गई है. साथ ही लॉन के अलावा हेरिटेज पोल को नए सिरे लगाया गया है. राजपथ के दोनों तरफ नहर बनाई गई है, जिसमें 16 पुल भी तैयार किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरा और स्पीकर बेहद खुफिया तरीके से अंडरग्राउंड लगाए गए हैं. बता दें कि 608 करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा तैयार हो चुका है.

Continues below advertisement

नई आर्मी यूनिफॉर्म में पहली परेड

इस बार हाल ही में आर्मी-डे पर लॉन्च हुए नए यूनीफॉर्म के साथ आर्मी परेड करेगी. वहीं ITBP जवानों का पहली बार प्रदर्शन होगा. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पसंदीदा झांकियों के लिए वोटिंग होगी, साथ ही लोगों को पौधा उगाने वाला इनविटेशन कार्ड भी दिया गया है.

परेड में से चीजें शामिल

गणतंत्र दिवस के समारोह में झांकिया भी आकर्षण का केंद्र होती है. परेड में 25 झांकियां, 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी, 9 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां, 2 DRDO की झांकियां और वायुसेना-नौसेना की 1-1 झांकी को शामिल किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पहली बार भारतीय वायु सेना 75 विमानों और हेलीकॉप्टरों का भव्य फ्लाईपास्ट दिखाएगी. इन हेलीकॉप्टर में एक पर तिरंगा लगा होगा और बाकी तीन पर सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के झंडे होंगे. ये सभी हेलीकॉप्टर आसमान से दर्शकों पर फूलों की बरसात करेंगे.

यह भी पढ़ें-

Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित

Republic Day: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 1000 ड्रोन ने राष्ट्रपति भवन को किया रोशन, देखें वीडियो