Weather News: उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मौसम विभाग ने आज कहा है कि लू की प्रमुख अवधि खत्म हो गई है और बादलों की मौजूदगी बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है और लू में कमी आएगी. राजस्थान और पंजाब में गरज के साथ बारिश हो सकती है. पिछले 50 दिनों में बारिश नहीं होने के कारण पूरे भारत का तापमान 122 वर्षों में सबसे अधिक दर्ज किया गया था.


उत्तर भारत पर पश्चिमी विक्षोभ का असर


मौसम विभाग के डीजीएम आरके जेनामणि  ने बताया 16 अप्रैल के आसपास राजस्थान में लू की स्थिति बन सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल से संभावित है. दिल्ली के मौसम की जानकारी देते हुए जेनामणि  ने बताया कि दिल्ली में हवा चलेगी और बादल छाए रहेंगे. जैसा कि अनुमान है पश्चिमी विक्षोभ पहले ही उत्तर भारत पर असर दिखा रहा है.






दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री 


मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में मौसम का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पांच साल में सबसे अधिक था. इसके अलावा, 72 साल में ये पहली बार था जब दिल्ली का अधिक तापमान अप्रैल के पहले आधा महीने में था. लू का येलो अलर्ट शहर के कुछ हिस्सों में पहले से ही जारी है. 


Delhi Berojgari Bhatta Scheme: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार देती है 'बेरोजगारी भत्ता', जानिए क्या है ये योजना, कैसे कर सकते हैं आवेदन