Rekha Gupta Husband Manish Gupta Reaction: रेखा गुप्ता के तौर पर दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बुधवार शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया और आज (गुरुवार, 20 फरवरी) को वह सीएम पद की शपथ लेंगी. इस बीच उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता भी खुशी नहीं छुपा पा रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मनीष गुप्ता ने कहा, "हमें बार-बार लग रहा था कि पता नहीं रेखा गुप्ता का नाम होगा या नहीं. बीजेपी में इनसे बहुत ज्यादा सीनियर लोग हैं. इसलिए ऐसा लग नहीं रहा था कि पार्टी उन्हें इस बार मौका देगी या अगली बार मौका देगी, लेकिन इसी बार रेखा गुप्ता को सीएम पद की जिम्मेदारी मिली है. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है."

'घर और काम अच्छे से संभालती हैं रेखा गुप्ता'- पति मनीष गुप्तारेखा गुप्ता की सास कहती हैं कि वह एक बहुत ही जिम्मेदार महिला हैं. वहीं, पति मनीष गुप्ता कहते हैं, "रेखा गुप्ता एक ऑलराउंडर हैं. उन्हें परिचय की जरूरत नहीं है. वह घर और राजनीति, हर चीज बैलेंस कर के चलती हैं. उनका टाइम मैनेजमेंट बेहतरीन है. उनकी वजह से घर में कई चीजें आराम से हो जाती हैं. हम प्रभु का धन्यवाद करते हैं."

इसी के साथ मनीष गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली की भलाई के लिए जो भी उत्तम से उत्तम कार्य हम कर सकते हैं, करेंगे.

शपथ ग्रहण के बाद यमुना जी के दर्शन करेंगी रेखा गुप्ताबता दें, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मरघट वाले हनुमान मंदिर जाएंगी. भगवान के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेंगी और इसके बाद शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचेंगी. वहीं, जानकारी मिली है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद वह अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यमुना दर्शन करने जा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में CM के शपथ समारोह से पहले आई मंत्रियों की लिस्ट, प्रवेश वर्मा का नाम है या नहीं?