Delhi CM Rekha Gupta: सीएम के लिए बीजेपी ने रेखा गुप्ता को क्यों ही चुना? पार्टी नेता ने बताई बड़ी वजह
Rekha Gupta Delhi CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना है. दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगी.

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. बतौर सीएम पार्टी ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं अब सवाल है कि सीएम के लिए रेखा गु्प्ता का नाम ही क्यों तय किया गया. इसका खुलासा खुद पार्टी नेताओं ने किया है.
दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महिला सम्मान बीजेपी की प्राथमिकता है. उन्होंने ये कहकर इस बात के संकेत दिए हैं कि महिला फैक्टर को देखते हुए ही रेखा गुप्ता का नाम बतौर मुख्यमंत्री तय किया गया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने की तारीफ
उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी रेखा गुप्ता की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आपकी निस्वार्थता और समर्पण बेमिसाल है, भाजपा विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता."
आपकी निस्वार्थता और समर्पण बेमिसाल है, भाजपा विधायक दल की नेता श्रीमती @gupta_rekha जी!”
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 19, 2025
दिल्ली ही नहीं, संपूर्ण देश साक्षी है कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हमेशा राष्ट्र के विकास और अस्मिता को सर्वोपरि रखा, व्यक्तिगत पद और प्रतिष्ठा को नहीं।
श्रीमती… pic.twitter.com/KrQCFJQhI6
'रेखा गुप्ता को अनंत शुभकामनाएं'
उन्होंने आगे लिखा, "दिल्ली ही नहीं, संपूर्ण देश साक्षी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा राष्ट्र के विकास और अस्मिता को सर्वोपरि रखा, व्यक्तिगत पद और प्रतिष्ठा को नहीं. रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से दिल्ली भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं."
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत पांडा ने भी बताया कि विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया है. सभी ने उनके नाम पर मुहर लगाने पर एक मत जाहिर किया.
दरअसल, कुल मिलाकर पार्टी महिला नेता के हाथ में नेतृत्व देकर देशभर में मैसेेज देना चाहती है कि बीजेपी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली पार्टी है.
ये भी पढ़ें
Rekha Gupta Husband Name: रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर कैसा था पति का रिएक्शन? जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















