Rekha Gupta on Sheesh Mahal: दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया है कि वो मौजूदा मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगी. उनसे जब पूछा गया कि क्या वो शीशमहल में रहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं'.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए नए सीएम आवास का निर्माण किया गया. इसे बीजेपी ने शीश महल का नाम दिया और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान खूब प्रचारित किया.
क्या है बीजेपी का आरोप?
बीजेपी का कहना है कि कोरोना के समय जब देश संकट में था, तब इस भव्य भवन का निर्माण किया गया. अधिक खर्च किया गया. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. अब नई सीएम ने कहा है कि वो शीशमहल में नहीं रहेंगी.
आप का क्या कहना है?
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. इसमें जो भी मुख्यमंत्री बनेंगे, वो रहेंगे. अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपने लिए नहीं बनवाया है. साथ ही आप ने कहा था कि हम इसे आम लोगों के लिए खोलना चाहते हैं, ताकि देख सकें कि कैसा भवन बना है.
कौन हैं रेखा गुप्ता?
बुधवार को रेखा गुप्ता के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुहर लगी थी. इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा समेत कई बड़े नेता शामिल थे.
50 वर्षीय रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं. वो पहली बार विधायक बनी हैं. उन्हें दो विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. वो पार्षद भी रह चुकी हैं.
कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री?
रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. रेखा गुप्ता के अलावा छह नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज नए मंत्री पद की शपथ लेंगे.