दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया. दावा है कि रेखा गुप्ता को चोट भी आई है. इस मामले में पुलिस ने राजकोट के रहने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी को हिरासत में लिया है. विपक्षी दलों ने सीएम पर हुए हमले की निंदा की है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता.
उन्होंने बुधवार (20 अगस्त) को एक्स पर लिखा, ''दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों.''
आतिशी ने की निंदा
वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बीजेपी नेताओं ने क्या दावा किया?
बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि हमले के पीछे 100 फीसदी राजनीतिक साजिश है. वो अभी जांच के बाद निकलेगी. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आरोपी सिर्फ हमले के मकसद से आया था.कल वो सीएम के शालीमार बाग वाले आवास भी गया था. सीएम को डराया धमकाया नहीं जा सकता है.
दिल्ली के एक अन्य मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया, ''आरोपी 24 घंटे से मुख्यमंत्री की रेकी कर रहा था. आरोपी उनके घर भी गया था. मुख्यमंत्री की MLC हो रही है, हेल्थ बुलेटिन जल्द जारी किया जाएगा. कंधे, सर पर चोट लगी है.''