Delhi Budget 2025: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपना पहला बजट मंगलवार (25 मार्च) को पेश किया. इसमें उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी झुग्गियों में रहता है. पहले बजट रखा जाता था, लेकिन खर्च नहीं होता था. झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित करने जा रहे हैं.

उन्होंने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, ''ये लोग कहते हैं बीजेपी आएगी झुग्गी तोड़ देगी, हम बताना चाहते हैं कि हमने उनके लिए 157 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान किया है.''

रेखा गुप्ता ने कहा, ''पिछली सरकार ने योजनाओं पर जितना खर्च नहीं किया उससे ज्यादा उसके विज्ञापन पर किया. हमारा सपना समृद्ध और सशक्त दिल्ली का है.'' पीएम आवास योजनामुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में पीएम आवास योजना के तहत दिल्ली को कुछ मिलने नहीं दिया. हमारी सरकार इस योजना को स्वीकार करेगी, ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके. प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित है.

रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP ने शीशमहल बनवाया, हम गरीबों का घर बनवाएंगे. हम झुग्गी वालों के लिए शौचालय और स्नान घर बनवाएंगे.

सीएम ने कहा कि बहुत से लोगों के पास घर नहीं है. बेसहारा हैं. पुल के नीचे सोते हैं. उनके पुनर्वास के लिए उनकी वोकेशनल ट्रेनिंग होगी. इसके लिए हमने 5 करोड़ का प्रावधान किया है.

एक लाख करोड़ रुपये का बजट

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास, बिजली, सड़क, पानी जैसे 10 ध्यान देने वाले क्षेत्र हैं. सीएम ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव भी किया. 

Delhi Budget 2025: दिल्ली में खोले जाएंगे अटल कैंटीन, बजट में क्या है रेखा गुप्ता सरकार का ऐलान?