Delhi Metro News: दिल्ली की मेट्रो रेल सेवा को राजधानी में और आसपास के क्षेत्रों में सफर के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली मेट्रो से सोमवार (4 सितंबर) को 71.03 लाख लोगों ने यात्रा करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते महीने दिल्ली मेट्रो के अधिकिरयों ने बताया था कि, मेट्रो से हर रोज रोजाना लगभग 50 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं.

मेट्रो के पिछले उच्चतम रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 29 अगस्त को 69.94 लाख और 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया था. सोमवार को भी दिल्ली मेट्रो में 71.03 लाख लोगों ने यात्रा की. इसके डीएमआरसी ने अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर बताया कि, 'दिल्ली मेट्रो के लिए सोमवार (4 सितंबर) को मील का पत्थर साबित हुआ. यह डीएमआरसी द्वारा प्रदान की गई विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली में दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों के लचीलेपन और विश्वास को दर्शाता है.'

सोमवार को मेट्रो से सफर का ये है आंकड़ा

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (4 सितंबर) को येलो लाइन पर यात्रियों की सबसे अधिक संख्या 19 लाख 35 हजार 752 दर्ज की गई, इसके बाद ब्लू लाइन 18 लाख 74 हजार 167, रेड लाइन 7 लाख 68 हजार 742, वॉयलेट लाइन 7 लाख 36 हजार 237, पिंक लाइन 7 लाख 4 हजार 545), मैजेंटा लाइन 5 लाख 92 हजार 338, ग्रीन लाइन 3 लाख 35 हजार 529, एयरपोर्ट लाइन 69 हजार 527, रैपिड मेट्रो 47 हजार 733 और ग्रे लाइन पर 38 हजार 941 लोगों ने सफर किया.

मेट्रो शुरू कर रहा 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड'

डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा, 'डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता दे रहा है. यह रिकॉर्ड विश्वसनीय और टिकाऊ परिवहन समाधान प्रदान करने के हमारे मिशन को दिखाता है.' राजधानी में होने वाले जी20 समिट के लिए डीएमआरसी ने आगामी 10 दिनों के लिए 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' की शुरुआत की है. इस सेवा के लिए डीएमआरसी 36 स्टेशनों पर काउंटक बना रही है. वैसे 'टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड' सभी मेट्रो स्टेशनों से लिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल ने दिए I.N.D.I.A.अलायंस का नाम बदलने के संकेत! पूछा- फिर BJP क्या करेगी?