Ravinder Indraj Singh: दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी की हाउसिंग सोसाइटियों में ऐसे स्टोर खोलेगी, जहां जरूरतमंद महिलाएं अपने हाथ से बनाए सामान बेच सकेंगी. सरकार की इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. इसके लिए सरकार को-ऑपरेटिव बैंकों से आर्थिक मदद भी देगी. यह घोषणा समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रवींद्र इंद्राज सिंह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर की.

रवींद्र इंद्राज सिंह रोहिणी सेक्टर-24 के केशव उद्यान पहुंचे और वहां दिव्यांग लोगों के साथ पौधे लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा और साफ-सुथरा बनाने में हर किसी को अपना योगदान देना होगा. यह कार्यक्रम सहकार भारती, दिल्ली राज्य सहकारिता विभाग और यूनाइटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज फेडरेशन ऑफ दिल्ली लिमिटेड ने आयोजित किया था.

लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. साथ ही शहीद दिवस के मौके पर मंत्री ने जय जवान फ्रेंड्स क्लब के रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पहले की सरकारें शहीद भगत सिंह के नाम पर राजनीति करती थीं, जबकि उनकी सरकार महापुरुषों के विचारों को अपनाकर देश के विकास में योगदान दे रही है.

साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री रवींद्र इंद्राज सिंह ने साफ किया कि दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह की तस्वीरें पहले की तरह लगी हुई हैं. इसके अलावा संसद मार्ग स्थित रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी कार्यालय में जल्द ही भगत सिंह की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के खिलाफ जंतर मंतर पर 24 मार्च को रैली, INDIA गठबंधन के छात्र संगठनों का ऐलान