Delhi News: दक्षिण दिल्ली के एक पुराने राम मंदिर में चावल, गेहूं और अन्य प्रकार के अनाज एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के अयोध्या के नए मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वहां भेजा जाएगा. श्री सनातन धर्म सभा नाम की तीन दशक से अधिक पुरानी संस्था द्वारा संचालित यह मंदिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में पहाड़ी पर स्थित है, जो अरावली की पहाड़ियों का हिस्सा है. इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह करीब 30 साल पहले हुआ था.

श्री सनातन धर्म सभा सोसायटी के संयुक्त सचिव पवन शर्मा ने बताया कि भगवान राम हर जगह हैं. 22 जनवरी को हम दिल्ली में इस अवसर को उत्साह और भक्ति के साथ मनाएंगे, यह मानते हुए कि हम अयोध्या के पवित्र स्थान पर हैं. शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी की सुबह अयोध्या के श्री राम मंदिर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने से पहले हवनए पूजा और यज्ञ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजकर 20 बजे मंगल आरती की जाएगी और बाद में दिन में भंडारा किया जाएगा और प्रसाद भी वितरित किया जाएगा. ईस्ट ऑफ कैलाश के राम मंदिर में भगवान राम की तस्वीर लगाकर एक कलश परिसर में रखा गया है. शर्मा ने कहा कि एकत्र अनाज को एक निजी संगठन द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा, जिसने कुछ दिन पहले इसकी शुरुआत की थी.

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

बता दें कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और राम मंदिर का उद्घाटन होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी और सात हजार वीआईपी सहित काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री राम क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंत में प्रधानमंत्री मोदी मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.

Weather Update: दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, IMD का येलो अलर्ट, पांच दिन और सतागा कोहरा