Delhi News: दिल्ली (Delhi) मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव इरशाद कुरैशी ने राजधानी में मांस और मछली बेचने वाले सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) के सम्मान में 22 जनवरी को अपनी दुकानें बंद रखें.  कुरेशी ने बताया कि इस अपील का मकसद दोनों समुदायों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने और उन्हें एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रति लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए दिल्ली के सभी बूचड़खानों समेत मांस और मछली बेचने वाली दुकानों को उस दिन अपना काम बंद रखने कहा गया है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुरैशी ने बताया कि हमारे हिंदू भाई-बहनों के जश्न के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए बूचड़खानों और मांस-मछली की दुकानों को बंद करने कहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए कारोबार बंद करने से व्यापार पर उतना असर नहीं होगा. कुरैशी ने कहा कि दोनों समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.


कनॉट प्लेस के रेस्तरां में परोसेंगे केवल शाकाहारी व्यंजन
बता दें कि केंद्रीय दिल्ली के कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने भी 22 जनवरी को ग्राहकों को नॉन-वेज नहीं परोसने की घोषणा पहले ही कर दी है. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (NDTA) के संयुक्त सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि कनॉट प्लेस के कई रेस्तरां ने 22 जनवरी के दिन शाकाहारी व्यंजन परोसने का वादा किया है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है. मंदिर में 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से पहले की पूजा हो रही है. 


दिल्ली में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित
बीजेपी शासित राज्यों में 22 जनवरी को या तो पूरे दिन की छुट्टी की गई है या फिर आधे दिन की छुट्टी घोषित है. गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय और संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे जबकि महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. इस बीच राजधानी दिल्ली में भी राज्यपाल ने आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके तहत दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय, स्वायत्त संस्था, उपक्रम, बोर्ड्स और यूएलबी में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.


ये भी पढ़ें- Delhi: कैशबैक मनी कूपन स्क्रैच करने वाले सावधान! ठगों ने देश भर में 100 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार