Happy Raksha Bandhan 2023: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे देश में भाई बहन के पवित्र रिश्तों का महापर्व रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों में खरीदारी की उमंग की वजह से बाजारों में काफी रौनक नजर आ रही है. वहीं इस बार की राखी तो कुछ ज्यादा ही खास है, क्योंकि अभी चंद दिनों पहले ही भारत माता की धरती से भेजा गया चंद्रयान चंदा मामा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करने में कामयाब हुआ है. जिसे लोग धरती से चंदा मामा के लिए भेजी गई राखी के रुप मे देख रहे हैं. 


अब जब धरती ने भी चंदा मामा को राखी बांध दी है, तो उसका असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. राखी की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे लोगों में चंद्रयान और इसरो से जुड़ी राखी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के सदर बाजार में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. आम दिनों में भी सदर बाजार लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहता है, जो राखी के त्योहार के मौके पर और भी ज्यादा हो गई है.


 इस बार कई तरह की नई राखिया मार्केट में
लोगों के लिए यहां इस बार कई तरह की नई राखिया मार्केट में आई हैं. कहीं गूगल वाली राखी देखने को मिल रही है, तो कहीं चंद्रयान वाली. जुड़वा राखी, पासपोर्ट वाली राखी और तो और पब-जी वाली राखियां भी आम लोगों के बीच बहुत डिमांड में हैं. इस प्यारे से त्योहार के लिए बहनों की तरह भाईयों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तभी तो बाजारों में बहनें तो अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदती तो नजर आ ही रही हैं, साथ ही भाई भी बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपनी पसंदीदा राखी खरीदने बाजारों में पहुंच रहे हैं. लोगों ने बताया कि पिछले साल की तरह ही इस साल राखियों के दाम हैं.


Delhi News: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को मिली बड़ी राहत, चुनाव से जुड़े केस को कोर्ट ने किया खारिज, जानें- पूरा मामला