Rakesh Asthana Visits on Diwali: दिल्ली के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner of Delhi) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने दिवाली (Diwali) की खुशियां जवानों के साथ साझा की. उन्होंने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस और अर्धसैनिक बल के एक हजार से ज्यादा जवानों को को मिठाई बांटे. ड्यूटी पर तैनात जवानों से मुलाकात कर पुलिस आयुक्त ने उनका हौसला बढ़ाया. दरअसल, अस्थाना राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों का दौरा करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने रात नौ बजे से 1.30 बजे रात तक 10 पुलिस जिलों का दौरा किया.
दिवाली पर दिल्ली पुलिस आयुक्त जवानों के बीच
दौरे के क्रम में अस्थाना 35 से ज्यादा जगहों पर रुके. दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाने में अस्थाना की आमद से सभी कर्मचारी चौंक गए. कर्मचारियों की हैरानी उस वक्त खत्म हुई जब उन्होंने मिठाई देकर त्योहार की बधाई दी. इसके अलावा, अस्थाना ने मध्य जिले के दरियागंज इलाके में महिला कर्मचारियों से मुलाकात की. महिला कर्मचारियों ने अपने बीच पुलिस आयुक्त को पाकर काफी खुशी जताई. देर रात करीब 1.30 बजे आयुक्त पूर्वी जिले के गाजीपुर गए. अस्थाना के दौरे में कई अहम इलाके शामिल रहे.
ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच बांटी मिठाइयां
अस्थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पिकेट, कालकाजी, साकेत मॉल के सामने पुलिस पिकेट, मालवीय नगर, बटालियनों और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई गए. उत्तरी जिले में आयुक्त ने मौरिस नगर, सिविल लाइंस और लाल किले का भ्रमण किया. इसके अलावा, अस्थाना पश्चिम जिले के तिलक नगर, उत्तर पश्चिमी जिले के मधुबन चौक, मुकरबा चौक और आजादपुर पहुंचे. उन्होंने गश्त पर मौजूद महिला कर्मचारियों से मुलाकात कर हालचाल जाना. इस तरह, रात नौ बजे से शुरू हुआ दौरे का सिलसिला रात करीब 1.30 बजे जाकर खत्म हुआ.
Aryan Khan केस से हटाए जाने पर क्या बोले Sameer Wankhede? पढ़ें पहली प्रतिक्रिया
शख्स ने ऑर्डर किया था पासपोर्ट कवर, डिलीवरी पैकेट में मिला पासपोर्ट, जानिए पूरा मामला