Rajasthan Rajya Sabha Chunav 2022: राजस्थान राज्यसभा चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच गया है. हालांकि मामले पर जल्द सुनवाई नहीं होगी. जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन रजिस्ट्री से पूछताछ की है उन्होंने CJI को इसकी सूचना दी है, लेकिन जवाब अभी तक नहीं मिला है. यह याचिका बहुजन समाज पार्टी ने दाखिल की है. बसपा की जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका फिलहाल प्रधान न्यायाधीश के पास है. लेकिन प्रधान न्यायाधीश ने अभी सुनवाई की कोई तारीख नही दी है.
बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों ने दाखिल की है याचिका
दरअसल बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के वोटों को सील कवर में रखने और फिलहाल गिनती में शामिल ना करने की याचिका दाखिल की गई है और सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है. राजस्थान हाईकोर्ट के गुरुवार को फैसले को चुनौती दी गई है.
याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने कहा कि बिना प्रधान न्यायाधीश की इजाजत के सुनवाई नही हो पाएगी. वहीं BSP के वकील ने कहा प्रधान न्यायाधीश के आदेश का इंतजार करेंगे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा अभी हमें CJI की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है. कल सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को CJI के सामने मेंशन करने को कहा था कि याचिका में BSP से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के वोटों को सील कवर में रखने और फिलहाल गिनती में शामिल ना करने की मांग की है. याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें
Azadi Ka Amrit Mahotsav: इस बार आजादी का जश्न होगा बेहद खास, हर घर फहराया जाएगा तिरंगा