Delhi: केंद्र सरकार ने नई दिल्ली(New Delhi), मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन (Chhatrapati Shivaji Terminus) और अहमदाबाद (Ahmedabad) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर ट्रेन सेवाओं को बसों, ऑटो और मेट्रो रेल (Metro Rail) की सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा.उन्होंने बताया कि अहमदाबाद का रेलवे स्टेशन मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित होगा. उन्होंने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन आसपास के भवनों का पुनर्विकास किया जाएगा. वैष्णव ने बताया है कि रेल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावनात्मक जुड़ाव है. इसलिए सरकार सुरक्षा, यात्री सुविधा, तकनीक सहित रेलवे के हर आयाम पर ध्यान दे रही है. 


रेलवे बनाएगा मास्टर प्लान


रेल मंत्री ने बताया कि पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं के साथ यातायात के सहज संचालन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसमें परिवहन के अन्य साधनों जैसे मेट्रो, बस, ऑटो आदि के साथ एकीकरण का प्रस्ताव है.उन्होंने कहा कि शहर के भीतर स्थित सभी रेलवे स्टेशनों पर सिटी सेंटर जैसी जगह होगी. उन्होंने कहा कि इन रेलवे स्टेशनों को आरामदेह बनाने के लिए पर्याप्त रोशनी, रास्ता बताने वाले संकेतक, लिफ्ट या एस्कलेटर भी लगाए जाएंगे. 




रेल मंत्री ने बताया कि देश में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रस्ताव पर काम चल रहा है. इनमें से 47 स्टेशनों के काम के लिए निविदा जारी की गई है और 32 पर काम चालू भी हुआ है.इन स्टेशनों के विकास से रोजगार के 35 हजार 744 नये अवसर सृजित होंगे. इससे दैनिक यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और निवेश व  अतिरिक्त कारोबारी अवसर के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूती होगी.


रूफ प्लाजा में क्या-क्या मिलेगा


रेल मंत्री ने कहा है कि एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ खुदरा, कैफेटेरिया, मनोरंजन सुविधाओं के लिए एक विशाल रूफ प्लाजा बनाया जाएगा. यह 36, 72 और 108 मीटर का होगा. इसमें फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी सी जगह,स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान होगा. उन्होंने कहा कि इसमें साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा और दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें


Gurugram Snake: गुरुग्राम में एक महीने के अंदर रेस्क्यू किए गए 70 सांप, अरावली की पहाड़ियों पर छोड़ा


दिल्ली के मंडोली जेल में कैदी ने महिला डॉक्टर से की रेप की कोशिश, शौचालय के बाहर छिपकर कर रहा था इंतजार