Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ले न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस के रेड को लोकतंत्र पर बहुत बड़ा प्रहार करार दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अब पत्रकारों को सच बोलने से रोकना चाह रही है. इससे आगे उन्होंने कहा कि इनकी हिम्मत चीन पर बोलने की नहीं हो रही है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो जो हमारे देश में चीन ने जमींन हड़पी है, उसपर कुछ बोलें, लेकिन वो इस मसले पर नहीं बोलेंगे. 


केंद्र को दी इस मसले पर चेतावनी


संजय सिंह ने कहा कि चीन के साथ मित्र अडाणी जी का कारोबार चल रहा है, इसलिए यह चीन के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलते. चीन के खिलाफ बीजेपी नेता बोलने से हमेशा बचते आये हैं.  बिहार जातीय गणना को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की जाति आधारित सर्वे केंद्र सरकार संपूर्ण देश में कराए. यह लोग जातीय गणना से भाग रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय गणना नहीं कराते हैं तो देश में किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन होगा.


न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की रेड


बता दें कि दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. दिल्ली पुलिस की ​स्पेशल ने इस मामले में एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने न्यूजक्लिक पर पुलिस की रेड को लेकर अपने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट एक्स में लिखा है कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि, "मुझे इसे सही ठहराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो जांच एजेंसियां ​​निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi: न्यूजक्लिक पर रेड के बाद BJP नेता बोले- 'जो विदेशी पैसे से करेंगे काम, उनके खिलाफ होगी ऐसी कार्रवाई'