Delhi News: नफरत के बदल प्यार के अपने मुहिम के तहत सुबह के समय जब सभी लोग अपने अपने घरों में सोए होते हैं, ठीक उसी समय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक अगस्त को दिल्ली (Delhi) के आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की. सब्जी और फल विक्रेताओं का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर सभी से साझा किया है, जिसमें सब्जी विक्रेताओं से मिलते हुए देखा जा सकता है. राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी दौरे का फोटो फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. 


राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो को शीर्षक देते हुए कहा, 'आज, भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर मंडी पहुंचकर वहां के विक्रेताओं-व्यापारियों से मुलाकात की. सभी से मिलकर उनके काम, उनकी समस्याओं और बढ़ती कीमतों पर चर्चा की तथा उनके भविष्य की आकांक्षाओं को जाना.' कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक छोटे से वीडियो में राहुल गांधी को भीड़-भाड़ वाले बाजार में चलते हुए, लोगों से हाथ मिलाते हुए और वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. खास बात यह है कि राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी का दौरा उस समय किया जब देश में टमाटर का भाव आसमान पर है. दिल्ली में इन दिनों टमाटर का भाव 100 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है. 



देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है 


बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार तड़के चार बजे दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे थे. यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले.सब्जियों के दाम पर लोगों से बात की. बता दें कि 28 जुलाई को राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं. दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही हैं. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: दिल्ली तक पहुंची नूंह हिंसा की ‘आग’, बॉर्डर पर अलर्ट, आज 23 स्थानों पर बजरंग दल और VHP करेंगे प्रदर्शन