Rahul And Priyanka Gandhi Meet Porters: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (05 अगस्त) को दिल्ली में कुलियों के एक समूह से मुलाकात की है. अलग-अलग प्रदेशों से आए कुलियों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामने अपनी समस्याएं रखीं.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामने कुलियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों पर अब उनके लिए काम नहीं है. कुलियों का कहना था कि स्टेशनों पर प्राइवेज बैट्री कार आने की वजह से उनके लिए बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गई है.
आज हमारे पास काम नहीं है- कुली
मोहम्मद करीम अकरानी नाम के एक कुली ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैंने राहुल गांधी को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से कुली यहां आए हुए हैं. हमारी समस्या ये है कि 2008 में, लालू प्रसाद यादव (तत्कालीन रेल मंत्री) ने हमें ग्रुप डी का दर्जा प्रदान किया था, जिसके कारण हमारा घर चल रहा था. आज हमारे पास काम नहीं है.
हमारी मांग राहुल गांधी जरुर उठाएंगे- कुली
अकरानी ने आगे कहा, ''स्टेशनों पर उनके लिए काम समाप्त हो चुका है. मोदी सरकार की ओर से स्टेशनों पर जो निजी बैट्री कार चलाए जा रहे हैं, इससे हमारा काम खत्म हो गया है. हमारे पास कोई काम नहीं बचा है. राहुल गांधी जी से हमने बताया कि हमें 2008 की तरह ग्रुप डी का दर्जा दिया जाए क्योंकि हमलोगों ने बहुत संघर्ष कर लिया. काफी समय से हमलोग संघर्ष कर रहे हैं. हमें लगता है कि हमारी मांग राहुल गांधी जरुर उठाएंगे''.
ये भी पढ़ें:
'दिल्ली के सीएम नहीं करते...', वीरेन्द्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप