Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर AAP की प्रतिकिया- 'जब हम पर केंद्र ने हमले किए तब कांग्रेस ने...'
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस से हमारे कई मतभेद हैं, लेकिन विपक्ष की आवाज को कुचला जाएगा तो लोगों की आवाज कौन उठाएगा.

Rahul Gandhi Disqualified News: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. 'मोदी सरनेम' मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. राहुल गांधी केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) से सांसद हैं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च 2023 से रद्द की गई है. गुरुवार को ही सूरत की डिस्ट्रक्ट कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बहुत जगह हमारे कांग्रेस पार्टी से मतभेद रहते हैं. जब-जब हमपर केंद्र सरकार ने हमले किए, कांग्रेस के नेताओं ने तालियां भी बजाईं, जब-जब उपराज्यपाल ने दिल्ली के सीएम पर हमले किए, अजय माकन ने तालियां बजाईं. मगर हम ये बात हमेशा कहते थे, अगर केंद्र सरकार प्रजातंत्र के अंदर विपक्ष की आवाज को कुचलेगा, तो लोगों की आवाज कौन उठाएगा. महंगाई का मुद्दा कौन उठाएगा, बेरोजारी की बात कौन करेगा. केंद्र सरकार से सवाल कौन करेगा. विपक्ष को संसद के अंदर बोलने नहीं दिया जाता है और अब छोटे-छोटे मामलों के अंदर दर्जन भर राज्यों के अंदर मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं.
सीएम केजरीवाल ने भी किया था राहुल गांधी का समर्थन
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उनके समर्थन में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन फैसले से सहमत नहीं. सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल ने कहा था कि राहुल गांधी को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है. केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, "गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे कर उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं. जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















