Raghav Chadha on Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो दिन में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''उनपर तोहमत लगाई गई. आरोप लगाया गया. उन्होंने अपनी ईमानदारी की परीक्षा और अग्निपरीक्षा देने का फैसला किया है, दिल्ली की जनता झाड़ू का बटन दबाकर केजरीवाल जी को ईमानदार घोषित करेगी.''
राघव चड्ढा ने कहा, ''2025 के चुनाव के जरिए अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ईमानदार घोषित करेगी. दीवार फिल्म में जैसे अमिताभ बच्चन के हाथ में लिख दिया गया था, उसके उलट दिल्ली की जनता अपने हाथ में लिखेगी कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है. राघव चड्ढा ने कहा कि 2020 में अरविंद केजरीवाल ने काम के आधार पर वोट मांगा था और उन्होंने कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मेरे लिए वोट कीजिए. अगर मैंने काम नहीं किया है तो मेरे लिए वोट मत कीजिए.''
विधानसभा भंग होने पर फैसला नहीं- गहलोतउधऱ, मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली के सीएम ने जनता पर यह छोड़ा है कि वह ईमानदार हैं या नहीं. गहलोत ने कहा, ''हम मुख्यमंत्री से सहमत हैं. अरविंद केजरीवाल ने जनता का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद कमाया है. अभी तक विधानसभा भंग करने का कोई फैसला नहीं लिया है.''
इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली सीएम का इस्तीफा जुमला है. यह पहली बार हो रहा है जब एक निर्वाचित सीएम जेल से जमानत पर बाहर आ रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा है कि वह सीएमओ ना जाएं और ना ही हस्ताक्षर करें.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर बीजेपी नेताओं की आई तीखी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?