Lok Sabha Election 2024: AAP ने PM के बयान पर उठाए सवाल, कहा- 'उनके कहने से क्या होता है, लोकतंत्र में जनता की चलती है'
Lok Sabha Elections: AAP की प्रियंका कक्कड़ ने PM नरेंद्र मोदी के 370 सीटें जीतने का दावा करने वाले बयान पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है, 'पीएम तो बहुत कुछ बोलते हैं. अहम यह है कि होता क्या है?'

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलने का दावा किया था. शनिवार को इस मसले पर दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ. अब आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पीएम के बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान से क्या होता है, कुछ होता है क्या, उन्होंने तो तो छगन भुजबल, अजीत पवार और अशोक चव्हान को करप्ट बताया था, पर हुआ क्या?
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो ये भी कहा था कि छगन भुजबल करप्ट हैं, अजीत पवार करप्ट हैं. अशोक चव्हान को भी करप्ट बताया था. पर क्या हुआ? प्रधानमंत्री ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे. बहुत हुआ महंगाई पर वार, अबकी बाद मोदी पर सरकार. यही बोलकर वह सत्ता में आये थे. आज देश में अब तक का सबसे ज्यादा महंगाई है. पीएम ने यह भी कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होगा. आज रुपया डॉलर के मुकाबजे बिल्कुल कमजोर है. पीएम मोदी ने कहा था कि महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. हम सबने देखा कि कैसे देश की एथलीट बेटियां न्याय के लिए सड़कों पर बैठीं.
#WATCH Delhi: On BJP's National Convention 2024, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "...Prime Minister Modi has said 370 (seats)...but it is in the hands of the public. This is a democracy and in a democracy, the people rule. Nothing will happen by the words of any leader."… pic.twitter.com/8Uwd6dRuhq
— ANI (@ANI) February 17, 2024
उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 370 सीटें जीतने का दावा किया है. उनके कहने से क्या कया होगा, ये तो जनता के हाथ में हैं. लोकतंत्र में जनता की चलती है. किसी नेता के कहने से कुछ नहीं होता.
'370 सीटें जीतने की तैयारी में अभी से जुट जाएं पार्टी के कार्यकर्ता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2024 को बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा था कि बीजेपी आगामाी चुनाव में 370 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. श्यामा प्रसाद जी ने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य के हिसाब से जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अगले 100 दिनों के लिए कमर कसकर जुट जाने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















