Priyanka Kakkar Targetted LG Vinai Saxena: दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पानी का संकट कई इलाकों में चरम पर पहुंच गया है. इस संकट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इसको लेकर आज जल मंत्री आतिशी एलजी विनय सक्सेना से भी मिलने वाली हैं. इस बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी पर पानी संकट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Continues below advertisement

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल कह रहे हैं कि बिना किसी कारण के दिल्ली सरकार हरियाणा पर आरोप लगा रही है. उन्होंने एलजी की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आखिर दिल्ली के एलजी की जवाबदेही किसके प्रति होनी चाहिए. सच यह है कि वो बीजेपी हेडक्वाटर के हिसाब से काम कर रहे हैं."

 

Continues below advertisement

इस बार पानी की जरूरत ज्यादा 

हम दिल्ली को पानी दिलाने के लिए सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे. दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है और पानी की जरूरत भी उस हिसाब से बढ़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में हमने मांग रखी थी कि हिमाचल का पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली तक पंहुचाया जाए. हमने कोर्ट को ये भी बताया कि इस बार मॉनसून थोड़ा देरी से आएगा. 

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक हमने शीर्ष अदालत के सामने इसका जिक्र भी किया और फिर 137 क्यूसेक पानी हिमाचल से छोड़ने की बात कही गई.अब हरियाणा सरकार इस पर भी राजनीति कर रही है. हिमाचल से आने वाले पानी को भी हरियाणा सरकार रोकती है. इतना ही नहीं, दूसरी नहर से जो पानी दिया जाना चाहिए था, उसे भी रोक रही है हरियाणा सरकार.

आप प्रवक्ता का दावा है कि BJP अपनी इसी नकारात्मक राजनीति की वजह से हरियाणा में इस बार हाफ हो गई है और जल्द ही वहां से साफ भी हो जाएगी. 

Delhi: इन वाहनों के खिलाफ दर्ज मामलों में 386 फीसदी की बढ़ोतरी, 2023 में कितने मामले आये थे सामने?