MP News: उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के पतंग बाजार में छापा मार कार्रवाई की जा रही है. यहां तक की अधिकारियों द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सिटी एसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने तोप खाना, महाकाल घाटी, मदार गेट आदि इलाकों के पतंग अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सचेत कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर चीन की डोर की खरीद फरोख्त ना करें. महाकाल थाना पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दुकानों में चाईना की डोर की सर्चिंग भी की गई है.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक चाईना की डोर की खरीद फरोख्त के खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हो चुका है. इंदौर में भी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है. जहां भी चाइना की डोर बेचे जाने की सूचना आएगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने लोगों से चाइना की डोर का इस्तेमाल नहीं करने की पहले ही अपील कर दी है. इसी प्रकार देवास एचपी पुनीत गहलोत ने बताया कि पूरे जिले में चाईना की डोर पर पूरी तरह प्रतिबंध है.

आखिर चाईना की डोर को लेकर क्यों सक्रिय है पुलिस?

मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में खासतौर पर जमकर पतंगबाजी होती है. भोपाल में भी पतंगबाजी का सिलसिला अभी से शुरू हो जाता है. इसी के चलते जिला प्रशासन में पुलिस विभाग में चाईना की डोर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल, चाइना की डोर का इस्तेमाल पतंगबाजी में होने की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

चाइना की डोर नायलॉन का धागा होता है जो कि टूटटा नहीं है. इसकी वजह से हर साल कई दुर्घटनाएं होती हैं. कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी वजह से चाईना के धागे पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन में 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर मांगे 10 हजार रुपये, किसान ने कुछ ऐसा किया कि निकली ठगों की हेकड़ी