नई दिल्ली. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले पर राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को ब्रीफ करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सवाल उठाया है. केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में कहा 'पंजाब के सीएम ने पीएम के सुरक्षा प्रोटोकॉल और चूक के बारे में एक नागरिक (प्रियंका गांधी वाड्रा) को क्यों जानकारी दी? गांधी परिवार की एक सदस्य इसमें इंट्रेस्टेड पार्टी कैसे हैं?'

Continues below advertisement

दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान ईरानी ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा को भंग होते देख मैंने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष कुछ प्रश्न रखे थे. एक टेलीविजन नेटवर्क ने उन प्रश्नों के कुछ चिंताजनक परिणाम राष्ट्र के सम्मुख रखे हैं. पंजाब पुलिस अधिकारियों के बयान एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर सच को उजागर करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने प्रधानमंत्री को असुरक्षित माहौल में रखा- ईरानीईरानी ने कहा कि पंजाब पुलिस के अधिकारी का ये वक्तव्य की प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा भंग होने की जानकारी वो वरिष्ठ अधिकारियों, पंजाब प्रशासन और सरकार को देते रहे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ऐसा हस्तक्षेप जो प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा दे, ऐसा कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने क्यों पूरी व्यवस्था और रूट सुरक्षित है, ऐसा संदेश प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा टीम को दिया? पंजाब के वो कौन कांग्रेस सरकार में आला अधिकारी हैं जो इस अलर्ट के बाद भी प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा देन के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे थे?

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इस गंभीर परिस्थिति को किसी ना किसी हास्यास्पद तरीके से छोटा करने की कोशिश कर रहे हैं. ईरानी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बयान देना कि बार-बार उनकी कोशिशों के बावजूद, कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने प्रधानमंत्री को असुरक्षित माहौल में रखा.

क्या है मामलाबता दें 5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब स्थित फिरोजपुर में एक रैली के लिए जा रहे थे. सड़क मार्ग से जाते वक्त उनका काफिला करीब 15-20 मिनट के लिए एक फ्लाईओवर पर रुका रहा. इसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था. वापस लौटते हुए पीएम मोदी पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा था 'अपने सीएम को थैंक्स कहना मैं जिन्दा लौट आया.'

इस मुद्दे पर भाजपा जहां जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि कोई चूक नहीं हुई. कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि रैली में खाली कुर्सियों के चलते प्रधानमंत्री संबोधित करने नहीं आए.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान, इस तारीख को लेंगे सपा की सदस्यता

CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश- किसानों को भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों की संपत्ति बेचें