Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली में मतदान संपन्न होते ही विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इनमें पीपुल्स पल्स के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. पीपुल्स पल्स के सर्वे में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. सर्वे की बारीकियों को विस्तार से समझते हैं.
किसे कितनी सीट?
पीपुल्स पल्स के सर्वे के मुताबिक बीजेपी पहले नंबर पर रहेगी और उसे 51-60 सीट मिल सकती है जबकि आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर रहेगी. उसे तगड़ा झटका लग सकता है. सर्वे में उसे 10-19 सीट मिलती दिखाई दे रही है. जो कि बीते तीन चुनाव में सबसे कम है. वहीं, कांग्रेस एकबार फिर खाता खोलती नजर नहीं आ रही. उसके खाते में शून्य सीट दिख रही है.
वोट शेयर की चर्चा करें तो सर्वे में बीजेपी के मतों में भारी उछाल दिख रहा है उसे 48.5 से 52.5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि आप के खाते में 36.5 से 40.5 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस 6.5 से 8.5 फीसदी वोट हासिल कर सकती है. अन्य के खाते में 3.1 से 5.1 फीसदी वोट जा सकते हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है.
शाम बजे तक मतदान का आंकड़ा
दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है जो कि 2020 की तुलना में कम है. 2020 में शाम 5 बजे तक 58.61 फीसदी वोटिंग हुई थी. हालांकि शाम छह बजे तक के आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं. फाइनल आंकड़े में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी के आसार हैं.
पिछले चुनाव में कैसा था प्रदर्शन?
2020 के चुनाव में 62.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2015 की तुलना में 4.65 प्रतिशत कम मतदान हुआ था. आप ने 62 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी ने 8 सीटें अपने नाम की थीं. बीते चुनाव में आप का वोट शेयर 53.57 प्रतिशत था जबकि बीजेपी का वोट शेयर 38.51 प्रतिशत था. जबकि कांग्रेस के खाते में 4.26 प्रतितिशत वोट गए थे. आप और कांग्रेस के वोट शेयर में गिरावट हुई थी जबकि बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली का वोटिंग पैटर्न डीकोड, एग्जिट पोल से पहले Axis My India के प्रदीप गुप्ता ने कही बड़ी बात