Delhi News: दिल्लीवासियों को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है. शहर में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम से आने वाली आंधी इस सप्ताह के अंत तक लोगों को गर्मी से राहात दे सकती है. हलांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में अभी भी लू दर्ज की गई है. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बीते मंगलवार को दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से पांच केंद्र में लू दर्ज की. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लू की वजह पश्चिमी आंधी और शुष्क पश्चिमी हवाओं की कमी है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार पश्चिमी आंधी की वजह से पंजाब और हरियाणा पर चक्रवाती परिसंचरण हो सकता है.इससे 10 जून से हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. पलावत के कहा दिल्ली में 27-28 जून तक मानसून आने की संभावना है.
लू और हीटवेव की घोषणा
पिछले साल आईएमडी की भविष्यवाणी में कहा गया था कि मानसून अपनी समान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली में प्रवेश करेगा. लेकिन पिछले साल मानसून 13 जुलाई को ही दिल्ली पहुंचा था, यह बीते 19 साल में सबसे अधिक देर से पहुंचने वाला मानसून था. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री से अधिक होने पर लू की घोषणा की जाती है.आईएमडी के अनुसार, यदि सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री से अधिक की गिरावट होती है, तो एक गंभीर हीटवेव घोषित की जाती है. यदि अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है तो भीषण लू की घोषणा की जाती है.
Delhi News: दिल्ली में इस गलती की वजह से महज दो महीने में कटे 28 हजार चालान, जानें पूरा मामला