Delhi News: दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD अधिकारियों के साथ कई अहम विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया है. उन्होंने सड़कों के निर्माण और सुधार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया है. पहला भोरो मार्ग से सराय काले खां तक का जहां रिंग रोड तक सड़क मज़बूतीकरण कार्य जारी है. दूसरा बरापुला फेज-3 जहां सराय काले खां से मयूर विहार तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. तीसरा मूलचंद अंडरपास पंप अपग्रेडेशन का कार्य का जायजा लिया.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों से परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और जल्द से जल्द काम पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम और जलभराव से राहत मिलेगी. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कई सड़कें टूट-फूट और गड्ढों की वजह से खराब हालत में हैं. सरकार इन सड़कों को मजबूत और यातायात के अनुकूल बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है.

बरापुला फेज-3 परियोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सराय काले खां से मयूर विहार तक बनने वाली यह नई सड़क दिल्ली के यातायात को सुगम बनाएगी और लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

जलभराव की समस्या पर भी विशेष ध्यानमूलचंद अंडरपास का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि हर साल बारिश के दौरान यहां जलभराव की समस्या होती है, जिससे लोगों को दिक्कत होती है. उन्होंने अधिकारियों को पंप अपग्रेडेशन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ताकि बारिश के पानी की निकासी सुचारु हो सके.

परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देशमंत्री ने निरीक्षण के बाद कहा कि PWD अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता की सुविधा के लिए सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर पूरा ध्यान दे रही है.

सरकार की कोशिश है कि दिल्ली की सड़कें सुरक्षित और आधुनिक बनें ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि वह आगे भी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों.

ये भी पढ़ें - CM बनते ही एक्शन में दिखीं रेखा गुप्ता, PWD अफसरों से साफ शब्दों में कहा- 'तुरंत ठीक करें दिल्ली की सड़कें'