Delhi CM Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक हफ्ता हो गया है. अब इंतजार है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान का. माना जा रहा है कि 19 फरवरी को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा और इसी के साथ नई सरकार का गठन भी. इस बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सकता है. दरअसल, सूत्रों की मानें तो अब इस रेस में तीन नाम शामिल हैं, जिनमें नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा नहीं हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी दिल्ली सीएम के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता के नाम पर विचार कर रही है. इन्हीं तीन में से कोई एक दिल्ली का नया सीएम हो सकता है.
पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठकजिस तरह से दिल्ली सीएम चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, जनता के सब्र का बांध भी टूटता दिख रहा है. सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बीच बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तीन विधायकों के नाम पर चर्चा कर रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा और एक-दो दिन में पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति कर दी जाएगी. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी और उस बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया जाएगा.
आगामी विधानसभा चुनावों के समीकरण पर नजरसाल 2025 के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव हैं. इसके अलावा, साल 2027 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में जिन भी राज्यों में एक दो साल में चुनाव होने हैं, उनके भी समीकरणों को ध्यान में रखा जा रहा है. साथ ही, क्षेत्रीय-जातीय समीकरणों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
मनजिंदर सिरसा का नाम आगे क्यों?पंजाब को देखते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे है. साथ ही, जिस तरह से हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार जीत दर्ज कर सरकार बनाई है, इसका भी ध्यान रखते हुए सिरसा का नाम सीएम रेस में है, क्योंकि वह हरियाणा से ही आते हैं.
जीतेंद्र महाजन का नाम आगे क्यों?दूसरा नाम आता है जीतेंद्र महाजन का. महाजन एक आम आदमी की तरह रहते हैं और कई बार के विधायक रहे हैं. महाजन ने सदन के अंदर जिस तरह से अपनी कार्यशैली दिखाई है, इसलिए उनके नाम की चर्चा भी काफी तेज हो रही है.
रेखा गुप्ता का नाम आगे क्यों?अगर बीजेपी दिल्ली में महिला नेतृत्व देना चाहती है, तो रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान कर सकती है. यही वजह है कि उनके नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है.
बहुत सुंदर निर्णय आएगा- रेखा गुप्ताजो भी विधायक इस बार दिल्ली की जनता ने चुने हैं, उनकी प्राथमिकता है कि पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटियों को तय समय में पूरा किया जाए. शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह निर्णय संगठन के शीर्ष नेतृत्व का है. बीजेपी के पास दिल्ली में एक से बढ़कर एक हीरे हैं, ऐसे विधायक हैं जिनके पास वर्षों का अनुभव है, जो बहुत जुझारू नेता हैं. शीर्ष नेतृत्व के पास इतने सारे अच्छे विकल्प हैं इसलिए माना जा सकता है कि सीएम के नाम को लेकर बहुत सुंदर निर्णय आने वाला है.
'जो भी हो नया सीएम, सब मिलकर करेंगे काम'रेखा गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा, हम सब उनके साथ एक टीम की तरह काम करेंगे. मुख्यमंत्री कोई भी बने, दिल्ली आगे बढ़ना चाहिए. मुझे जनता ने बहुत बड़ी जीत के साथ स्नेह दिया है. उन्होंने मेरे जिम्मे जो काम दिया है, उसे मैं पूरा करूंगी.
यह भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के समर्थकों की बढ़ेगी धड़कन? CM पद पर इन चेहरों से मिली चुनौती, दिलचस्प हुई दिल्ली की सियासत!