Pakistani Spy Haroon News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार सीलमपुर के मोहम्मद हारून को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच हारून की पत्नी शबाना ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है. उन्होंने पति पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने दावा किया कि वो पाकिस्तान अपनी दूसरी पत्नी से मिलने जाते थे.

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में हारून की पत्नी शबाना ने कहा, ''उनके पति पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें कोई सच्चाई नही है. उन्हें पता है कि उनके पति ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर रखी है और वह अपनी दूसरी पत्नी से मिलने पाकिस्तान जाते रहते थे.'' 

हारून को गलत तरीके से फंसाया गया- शबाना

उन्होंने यह भी कहा कि वह 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पाकिस्तान में थे. शबाना ने आगे ये भी बताया कि यूपी एटीएस ने उनके पति को किस तरह से गिरफ्तार किया. हालांकि शबाना ने बातचीत में यह कहा, ''वह अपने पति से नहीं मिल पाई. वह अपने पति से मिलने लखनऊ भी गई थी लेकिन वहां उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.'' शबाना ने ये भी कहा, ''हारून पाकिस्तान में अपनी दूसरी पत्नी को पैसा भेजते थे. हारून वीजा मिलने के बाद ही पाकिस्तान गए थे. उनको गलत तरीके से फंसाया गया है.''

हारून के भाई वसीम ने क्या कहा?

भारत के खिलाफ जासूसी के आरोप में सीलमपुर में रहने वाले हारून नाम के शख्स को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. जासूसी के मामले में गिरफ्तार हारून के भाई वसीम ने एबीपी न्यूज़़ से कहा कि उनके भाई पर गलत आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में हारून ने दूसरी शादी कर रखी है, जिसके सिलसिले में वह पाकिस्तान जाते रहते थे.

'पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बहाने हारून की गिरफ्तारी'

उन्होंने आगे कहा, ''हारून पर जो आरोप जासूसी के लगाए गए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है.'' वसीम ने ये भी कहा कि वह अपने भाई से मिलने लखनऊ भी गए थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. उन्होंने आगे कहा, ''यूपी एटीएस पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बहाने उनके घर आई थी और उनके भाई को गिरफ्तार करके चली गई.''