Kashmir Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है. हमले को लेकर अब विपक्ष ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि इस गंभीर राष्ट्रीय संकट को लेकर संसद का विशेष सत्र (Special Session) जल्द से जल्द बुलाया जाए.

विपक्ष अपने सुझाव दे सकेगा- संजय सिंहराज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, "अगर सरकार सर्वदलीय बैठक बुला सकती है, तो उन्हें संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि संसद का सत्र बुलाया जाएगा तो अलग-अलग दलों को अपनी राय रखने का अवसर मिलेगा. विपक्ष अपने सुझाव दे सकेगा और सरकार को भी जवाब देने का मौका मिलेगा कि उसने इस आतंकी हमले से निपटने के लिए क्या तैयारियां की हैं."

कांग्रेस ने भी विशेष सत्र बुलाने का किया अनुरोध उधर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस मामले पर तत्काल विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. अपने पत्र में खरगे ने कहा कि यह समय सामूहिक इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करने का है. उन्होंने लिखा, "22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ वह केवल एक हमला नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वाला क्रूर आतंकवादी कृत्य था. ऐसे में आवश्यक है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र शीघ्र बुलाया जाए ताकि सभी दल मिलकर ठोस रणनीति पर चर्चा कर सकें."

इससे पहले राहुल गाधी ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, कई अन्य दल भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं. वहीं, अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.