Delhi News: पटना में आयोजित विपक्षी बैठक के खत्म होने के बाद भी केंद्र के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने अपना फैसला अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है. ऐसे में अब आप कांग्रेस पर हमलावर होते हुए दिख रही है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्टेटमेंट जारी के बाद आप विधायक नरेश बलयान (Naresh Balyan) ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है.

Continues below advertisement

बता दें कि, आप विधायक नरेश बलयान ने ट्वीट कर कहा कि, 'इन महाशय को लगता है की ये ज्यादा होशियार है. भाजपा ने एक काला अध्यादेश लाया, बिना "if –but" किए कांग्रेस को विरोध करना था, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस सोच रही है की इसपे समर्थन करना है की नहीं. ये तो धर्मयुद्ध है या तो आप उस पार हो या इस पार. ये स्पाइनलेस लोकतंत्र बचाएंगे?'

कांग्रेस का चुप्पी पर भड़के आप नेता

विपक्षी नेताओं की बैठक में अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का चुप रहना आप नेताओं को पसंद नहीं आया. इसीलिए सीएम केजरीवाल प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होकर वहां से सीधा निकल गए. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 24 घंटे पहले ही ऐसा कुछ होने की आशंका जता दी थी. वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला था और कहा था कि दिल्ली में अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच डील हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: गठबंधन में रहते हुए आखिर कैसे बीजेपी-जेजेपी 10-10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम चौटाला