दिल्ली में लगातार गंभीर होती वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है.  राजधानी में बढ़े हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के कारण नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं. यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा. 

Continues below advertisement

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई अब केवल ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी. यानी छोटे बच्चों को स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय हवा बेहद ख़राब स्तर पर पहुंच चुकी है. जो खासकर छोटे बच्चों के लिए बेहद हानिकारक है. ऐसे में बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए यह एहतियाती और जरूरी कदम उठाया गया है.

Continues below advertisement

शिक्षा मंत्री ने कहा कि छोटे बच्चे प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. खराब हवा से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, खांसी, एलर्जी और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प अपनाया है.

सरकार ने यह भी साफ किया है कि कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाएं पहले से जारी 13 दिसंबर 2025 के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलती रहेंगी.  यानी यह आदेश केवल नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों पर ही लागू होगा.

आदेशों का सख्ती से पालन करें- शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन करें और तुरंत अभिभावकों को नई व्यवस्था की जानकारी दें.  इसके साथ ही सभी जिला और जोन के उप शिक्षा निदेशकों (DDE) को भी आदेश दिए गए हैं कि वे आदेशों के पालन पर नजर रखें और किसी भी तरह की लापरवाही न होने दें.

गौरतलब है कि हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली की हवा गंभीर रूप से प्रदूषित हो जाती है. पराली जलाने, वाहनों के धुएं, निर्माण कार्य और मौसम की परिस्थितियों के कारण AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. विशेषज्ञों और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, ऐसे हालात में बच्चों को बाहर निकलने से बचाना बेहद जरूरी होता है.

दिल्ली सरकार ने साफ कहा है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है.  इसलिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखते हुए बच्चों को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी छात्रों के हित में फैसले लिए जाएंगे.