Delhi News: मणिपुर में पिछले ढाई माह से ज्यादा समय से जारी हिंसा (Manipur Violence) और दिल्ली अध्यादेश (Delhi Ordinance) के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) का टीम इंडिया (INDIA) आंदोलन विगत चार दिनों से संसद परिसर में जारी है. इस बीच केंद्र सरकार के रवैये और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयानों से वह पहले से ज्यादा नाराज दिखाई देने लगे हैं. पीएम के सत्ता में दोबारा आने के दावे वाले बयान से खिन्न आप सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस व्यक्ति को अभी भी सत्ता की भूख सताए, वो देश की जनता का रखवाला कैसे हो सकता है.


संजय सिंह का कहना है कि देश का एक हिस्सा जल रहा है. महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं. दरिंदगी हो रही है. हैवानियत का सिलसिला जारी है. छोटे-छोटे बच्चों के कत्ल हो रहे हैं. लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन ये क्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या बयान दे रहे हैं? वह विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया की तुलना आतंकी संगठन से कर रहे हैं. कल प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम 2024 में दोबारा सत्ता में आएंगे. पीएम मोदी जी थोड़ी सी संवेदनशीलता तो दिखाइए. थोड़ा तो दर्द अपने मन में दिखाइए. देश के लोग आपसे सवाल पूछ रहे है. आप जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं. अभी भी आपको चिंता है लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर सत्ता में आने की. अभी भी आप सत्ता में आना चाहते हैं.



मोदी जी संसद में आइए, बयान दीजिए


संजय सिंह आगे कहते हैं- जरा सोचिए, पीएम मोदी को बस चिंता है कैसे दुबारा सत्ता में आएं। जिस व्यक्ति को देश का एक हिस्सा जलने पर भी सत्ता की भूख सताती हो, वो आपका रखवाला कैसे हो सकता है? वो आपको सुरक्षा कैसे दे सकता है. बता दें कि आज टीम इंडिया के आंदोलन का चौथा दिन है. संजय सिंह और उनके साथी तीन रातों इसी संसद परिसर में एक ही आवाज लगा रहे हैं. पीएम सदन में आइए और मणिपुर हिंसा पर बयान दीजिए. मैने मोदी जी को यह कहते हुए सुना है कि 24 में फिर आऊँगा, आखिर देश का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है?


यह भी पढ़ें:  Anti Sikh Riots Delhi: कौन हैं कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर जिनके खिलाफ जारी हुआ समन, सिख नेताओं ने पीएम का...



संजय सिंह