Traffic Rules in Noida: नोएडा में गाड़ी चलाते वक्त सावधान हो जाएं. ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंखों से बचना मुश्किल होगा. सड़कों और चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक हजार कैमरे लगाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 80 से ज्यादा जगहों पर कैमरे लगवाए हैं. कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर नजर रखी जा रही है. बीते साढ़े चार महीने में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक लाख से ज्यादा वाहनों की तस्वीर कैद हो गई है. कैमरों का ट्रायल 15 मई से शुरू हो चुका है.


नोएडा में अब भारी पड़ेगा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना


फुटेज की पड़ताल के दौरान पता चला है कि 40 प्रतिशत गाड़ियों ने एक बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. अब ट्रैफिक पुलिस ने फैसला किया है कि लापरवाह वाहन चालकों के ना सिर्फ नाम सार्वजनिक किए जाएंगे बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 15 मई से 27 सितंबर तक 97,884 वाहनों के चालान काटे गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अब चालान का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों में दो पहिया वाहन चालक हैं.


NOIDA Crime News: नोएडा पुलिस ने 10 घंटे में बरामद किया अगवा बच्चा, मुठभेड़ में मारा गया मुख्य किडनैपर


वाहन चालान की जानकारी ऑनलाइन भी कर सकते हैं चेक


ट्रैफिक नियम उल्लंघन में ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट पार करना और उल्टी दिशा में आना भी शामिल है. ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि नोएडा में चालान भरना बहुत जरूरी हो गया है. उन्होंने बताया कि कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी में मोबाइल नंबर नहीं होने से लोगों को चालान की जानकारी नहीं होती है. कई लोगों को एड्रेस बदलने की वजह से भी चालान नहीं मिल पा रहा है. अगर आपको चालान कटने की जानकारी किसी वजह से नहीं मिल पा रही है तो ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की सलाह दी है. आप echallan.privahan.gov.in पर जाकर वाहन चालान की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने PFI के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, नेटवर्क का विस्तार कर रहे थे आरोपी