Delhi News: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो क्रिसमस और न्यू ईयर के कार्यक्रमों को लेकर दिल्ली में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है फिलहाल ऐसी कोई जरूरत नजर नहीं आ रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसको लेकर लगातार एक्सपर्ट्स से संपर्क बनाए हुए है. 


दिल्ली में आए चार नए मरीज
वहीं दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले अब बढ़कर छह हो गए हैं. मंगलवार को चार नए मामले सामने आए. छह में से एक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल, 25 कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स और 3 संदिग्ध दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण में एडमिट हैं.


देश में 45 हुई ओमिक्रोन मरीजों की संख्या
दिल्ली में चार मामले सामने आने के बाद अब देश में ओमिक्रोन के मामले 45 हो गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए थे. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया था.


ये भी पढ़ें


Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन ने पसारे पैर, सामने आए 4 नए मामले, देश में 45 पहुंची मरीजों की तादाद


Temples Economics: क्या है भारत में आस्था का 'अर्थशास्त्र', जानें कैसे मंदिर और तीर्थस्थल घुमाते हैं देश की इकोनॉमी के पहिए