Delhi Old Rajendra Nagar Accident News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात की. कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी, जिससे यहां यूपीएससी की तैयारी करने आए स्टूडेंट्स में काफी गुस्सा है. इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है. इस पर दिल्ली विपक्षी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है.
उधर, विनय कुमार सक्सेना ने स्टूडेंट्स से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने हाथ में अपनी मांगों की लिस्ट लिए भी नजर आए. घटना के बाद विनय सक्सेना ने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा दी जाएगी. उन्होंने रविवार को एक्स पर लिखा था, ''मैं कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण सिविल सेवा के तीन अभ्यर्थियों की और पानी भरने के कारण करंट लगने से एक अन्य छात्र की मौत से बहुत दुखी हूं. राजधानी में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.''
एलजी ने विभाग से मांगी रिपोर्टएलजी सक्सेना ने कहा था कि जो कुछ हो रहा है वह अक्षम्य है और ऐसे मुद्दों को अब और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. एलजी ने इस संबंध में विभाग के आयुक्त को मंगलवार तक रिपोर्ट पेश करने कहा है. वहीं, सक्सेना ने कहा कि जिनकी वजह से यह घटना हुई है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन्हें सजा दी जाएगी.
इस बात से भी नाराज हैं स्टूडेंट्सबता दें कि प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि उनकी बात सुनने के लिए ना तो कोई कोचिंग सेंटर वाले आए हैं और ना ही कोई टीचर जो वहां उन्हें पढ़ाने आते हैं. नाराजगी भरे लहजे में इन स्टूडेंट्स का कहना है कि शिष्य के लिए कोई आज गुरु नहीं दिख रहा है. उधर, दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ राजधानी में प्रदर्शन किया. उन्हें तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
य़े भी पढ़ें- दिल्ली के IAS कोचिंग हादसे में गिरफ्तारी के बाद अब बुलडोजर एक्शन, MCD ने की ये कार्रवाई