CM Arvind Kejriwal Inspected Okhla Landfill: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओखला कूड़े के पहाड़ का दौरा किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसे मई 2024 तक साफ करने का टार्गेट है, लेकिन हम कोशिश करेंगे, इसे इस साल दिसंबर तक साफ कर दें. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ओखला लैंडफिल साइट पर पिछले 26 साल से कूड़े का पहाड़ बन रहा है. आज की तारीख में यहां लगभग 40 लाख मीट्रिक टन कूड़ा अभी बाकी है. 2019 से यहां पर धीरे-धीरे कूड़ा उठना चालू हुआ था. अभी तक यहां से 20-25 लाख मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 40 लाख मीट्रिक टन कूड़ा शेष रह गया है.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि ओखला लैंडफिल से कूड़े को हटाने के लक्ष्य अगले साल मई तक का है, लेकिन सभी ऑफिसर और इंजीनियर पूरी तत्परता से लगे हुए हैं, लिहाजा कोशिश है कि अगले साल मई के बजाय इस साल दिसंबर तक इस कूड़े के पहाड़ को साफ कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर कूड़े को खोदकर निकालने की कैपेसिटी बहुत है, जिसे बायो माइनिंग भी कहते हैं. इसकी क्षमता करीब 17 हजार मीट्रिक टन की है.



मेयर शैली ओबेरॉय भी थी सीएम केजरीवाल के साथ


इस मौके पर दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय भी सीएम केजरीवाल के साथ मौजूद थी. शैली ओबेरॉय ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ओखला लैंडफिल का दौरा किया. उन्होंने गारबेज प्रोसेसिंग की प्रगति पर काम की समीक्षा की. उन्होंने हमें प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा ताकि हम निर्धारित समय सीमा 2024 मई से पहले ही इस साल दिसंबर तक साइट की सफाई का काम पूरा कर सकें." इसके अलावा दिल्ली सीएमओ ने भी ट्वीट किया, "आज ओखला कूड़े के पहाड़ का दौरा किया और कूड़े की प्रोसेसिंग को समझा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहाड़ को मई 2024 तक साफ करने का टार्गेट है, लेकिन हम कोशिश करेंगे इसे इस साल दिसंबर तक साफ कर दें."


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail Application: मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई